Posts

जानिये सही तरीका प्रोटीन शेक पीने का

आज कल प्रोटीन शेक के बारे में कई चर्चाएं हो रहीं हैं, जिम फ्रीक लोगों के लिये तो ये अमृत बना हुआ। अगर वजन कम करके मसल्‍स बनानी हैं, तो इसका सेवन जरुर करना चाहिये। पर प्रोटीन शेक को पीने के लिए कुछ नियम भी हैं, जिसको कई लोग अनदेखा कर देते हैं। अगर आपको थोड़ा सा भी प्रोटीन शेक का फायदा उठाना है, तो कुछ नियमों का पालन करें जिससे आपको फायदा हो। प्रोटीन शेक के बारे में जानकारी- 1. ये नूट्रिशन सप्लमेन्ट है- इसका यह मतलब है कि आप इसको अपने ब्रेकफास्‍ट के साथ नहीं पी सकते हैं। प्रोटीन शेक को ब्रेकफास्‍ट की जगह पर ही पीना होगा। जहां तब वेट लॉस की बात आती है, प्रोटीन पाउडर को तभी लिया जा सकता है, जब आप अपना भोजन न ले रहे हों। 2. कौन सा भोजन छोड़ रखा है? यह जानना बहुत जरुरी है कि आप प्रोटीन शेक को पीने की जगह पर कौन सा भोजन छोड़ रहे हैं। कई बार लोग या तो ब्रेकफास्‍ट छोड़ देते हैं या फिर डिनर। जहां तक हो प्रोटीन शेक को एक सही समय पर ही लें। इसको आधी रात में पीना सही नहीं है। 3. सप्‍लीमेंट न कि रिपलेस्‍मेंट- जो लोग भोजन छोड़ कर प्रोटीन शेक पी लेते हैं, उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिये। प्रोटीन शेक

Mutual Fund in Hindi म्यूचुअल फंड क्या है

Image
Mutual Fund in Hindi म्यूचुअल फंड क्या है, कैसे काम करता है और क्या हैं इसके फायदे आइये आज हिंदी में जानते हैं. यूनिट किसे कहते हैं, म्यूचुअल फंड की जानकारी, इसमें निवेश कैसे कर सकते हैं और कैसे यह शेयर बाज़ार में सीधे निवेश करने के बजाए ज्यादा सुरक्षित निवेश माना जाता है। ज्यादातर लोगों को म्यूचुअल फंड अथवा इस जैसे अन्य वित्तीय शब्दजाल सुन कर डर लगता है। आप बारीकी से इसे देखो तो म्यूचुअल फंड की बुनियादी बातों को समझने के लिए डरने की वास्तव में बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं है। इसलिए इसे समझाने के लिए एक बुनियादी सवाल का जवाब देना जरुरी है कि म्यूचुअल फंड क्या है? म्यूचुअल फंड के बारे में हिंदी में जानकारी Information about Mutual Funds in Hindi Mutual Fund in Hindi म्यूचुअल फंड क्या है म्यूचुअल फंड क्या है निवेशकों की एक बड़ी संख्या के द्वारा जमा पैसा राशी को म्यूचुअल फंड कहते हैं जिसे एक फण्ड में डाल दिया जाता है। फण्ड मेनेजर इस पैसे को विभिन्न वित्तीय साधनों में निवेश करने के लिए अपने निवेश प्रबंधन कौशल का उपयोग करता है.  म्यूचुअल फंड कई तरह से निवेश करता है जिससे उस

सेंसेक्स क्या होता है Sensex in Hindi

Image
सेंसेक्स क्या होता है Sensex in Hindi  और इसे कैसे गिनते हैं, इसका स्टॉक मार्किट में क्या महत्व होता है आसान हिंदी में विस्तार से जानिये.  सेंसेक्स इंडेक्स की जानकारी, यह क्या होता है, इसे कैसे गिनते हैं, इसमें कितने शेयर होते हैं, मुक्त फ्लोट बाजार भारित सुचकांक कौन से होते हैं। साथ ही जानेंगे कि दुनिया भर के निवेशकों की इस पर नजर क्यों रहती है और इसका असर निजी निवेश पर कैसे पड़ता है यह सब विस्तार से यहां। Sensex in Hindi सेंसेक्स क्या होता है महत्वपूर्ण सूचकांक सेंसेक्स Sensitive Index  यानि संवेदी सूचकांक का संक्षिप्त रूप है.  मुम्बई स्टाक एक्सचेंज  Mumbai Stock Exchange का संवेदी सूचकांक जिसे संक्षेप में बीएसई 30 (BSE 30) या बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex)  भी कहा जाता है,  वहां के सर्वोच्च 30 शेयरों पर आधारित है। Sensex की तरह  Nifty  भी  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज  का सूचकांक है और वहां के पचास शेयरों पर आधारित है। यहां पढ़ें  सेंसेक्स और निफ्टी में अंतर  क्या हैं। 30 शेयरों पर आधारित यदि आप शेयर बाजार की जानकारी लेना चाहते हैं तो यह जानना बहुत आवश्यक है कि सेंसेक्स 

Demat Account in Hindi डीमैट खाता क्या है

Image
Demat Account in Hindi डीमैट खाता क्या है, कैसे काम करता है, डीमैट अकाउंट की आवश्यकता क्यों पड़ती है और इसके क्या क्या फायदे हैं विस्तार से हिंदी में जानिये. डीमैट खाते की जानकारी और इसे कैसे खुलवा सकते हैं। इसके क्या फायदे हैं और इसे कैसे मेंटेन करते हैं। शेयर बाजार के बारे में अधिक जानकारी और अन्य पहलुओं को जानने के लिये  Share Market in Hindi  विस्तार से पढ़ें। Demat Account in Hindi डीमैट खाता क्या है शेयरों का भौतिक रूप नहीं इसको आसानी से ऐसे समझिये. जैसे हम आपने पैसे अपने  बैंक  के खाते में रखते हैं वैसे ही हम अपने  शेयर  डीमैट खाते में रखते हैं. जैसे हम यदि बैंक के खाते से नकदी निकलवा लें तो वह नकदी या करंसी पैसे का भौतिक रूप है. मगर जब हम अपने डेबिट कार्ड से किसी दूकानदार को पेमेंट करते हैं तो यह पैसों का इलेक्ट्रॉनिक ट्रान्सफर हुआ. इसी प्रकार यदि हमारे पास शेयर हैं तो हम या तो उन्हें किसी को गिफ्ट देंगे या बाजार में बेच देंगे, दोनों ही परिस्थितियों में शेयरों का एक डीमैट खाते से दूसरे डीमैट खाते में इलेक्ट्रॉनिक ट्रान्सफर किया जाएगा. शेयरों को भौतिक रूप में रखने

शेयर बाजार क्या है

Image
शेयर बाजार क्या है और यह कैसे काम करता है शेयर मार्केट की जानकारी, शेयर कैसे खरीदें  हिंदी में विस्तार से शेयर मार्किट गाईड आसान भाषा में। जब भी हम किसी बाज़ार की कल्पना करते है तो हमारे दिमाग में किसी ऐसी जगह की इमेज बनती है जहाँ बहुत-सी दुकानें होंगी या कोई मॉल जहां जाकर आप खरीदारी कर सकते हैं मगर शेयर बाजार ऐसा बाजार नहीं है. शेयर बाजार में खरीदने और बेचने का काम पूरी तरह से कंप्यूटर द्वारा ऑटोमेटिक तरीके से होता है. कोई भी शेयर खरीदने या बेचने वाला अपने ब्रोकर के द्वारा एक्सचेंज  पर अपना आर्डर  देता है और पलक झपकते ही पेंडिंग आर्डरों के अनुसार ऑटोमेटिकली सौदे का मिलान हो जाता है. शेयर बाजार क्या है शेयर बाजार में काम के घंटों में  ब्रोकर  अपने ग्राहकों के लिए उनके द्वारा दिए गए आर्डर टर्मिनल में डाल देते हैं.  इसके बदले में ब्रोकर को ब्रोकरेज या दलाली मिलती है। शेयर बाजार के बारे में अधिक जानकारी ओर अन्य पहलुओं को जानने के लिये  Share Market in Hindi विस्तार से पढ़ें। कैसे होता है शेयर बाजार में काम हम कह सकते हैं कि मुख्यतः  शेयर बाजार की तीन कड़ियाँ हैं स्टॉक ए